
बिलासपुर, राज्य सरकार ने सचिवालीन स्तर पर अधिकारियों के कार्य भारए फेरबदल किए है किसी प्रभार में बढ़ोतरी हुई तो किसी के बड़े प्रभार में कटौती की गई है गृह विभाग से लेकर सीएस सचिवालय में फेरबदल किया गया है नए मुख्य सचिव विकासशील के आने के बाद मंत्रालय जहां बायोमेट्री हाजरी शुरू हुई है वहीं अब लंबे समय से एक जगह पर जमे राज्य प्रशानिक स्तर के अधिकारयों के कार्यभार में फेरबदल किया गया है, प्रशासनिक कसावट के लिए सचिवाल स्तर से ही सीएस विकासशील ने प्रयास शुरू कर दिया है38, अधिकारियों को काम ऑब्जर्वेशन के बाद बदले गए आगे भी ये फेरबदल जारी रहे ग अभी सभी जिलों के कलेक्टर काम काज भी सीएस देखने उसके बाद उनका भी नम्बर आएगा।
