
बिलासपुर, नई कलेक्टरए गाइड लाइन वापस लेने पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा किलोकतंत्र में सरकार जनता की होती है सबसे बड़ी ताकत जनता की होती है, उनके सुख सुविधा के लिए सरकार नियम कानून बनाती है, सबसे सलाह लेकर नियम कानून बनाया जाता है लेकिन कभी जनता के हित में कुछ बात नहीं होती है सरकार जनता की होती है अच्छी सरकार वही जो जनता के हित में अपने फैसले बदल दे , इस मामले सबसे सलाह लेकर फैसला लिया गया था फिर जनता को परेशानी होने पर इसको वापस लिया गया है इसकी समीक्षा चल रही है, उसमें आवश्यक होगा तो संशोधन करेंगे
