
*थाना सिटी कोतवाली, थाना तारबाहर एवं एसीसीयू टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई
*संदेही का विवरण:*
1. विजेन्द्र बैस** पिता महेश बैस, उम्र 38 वर्ष निवासी – श्री कृष्णा गौशाला, मधुबन रोड, अटल आवास थाना सिटी कोतवाली, जिला बिलासपुर (छ.ग.
6.12.2025** को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अटल आवास मधुबन निवासी विजेन्द्र बैस पिछले कुछ महीनों से अत्यधिक धनराशि खर्च कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली, थाना तारबाहर एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम बनाकर संदेही के सकुनत पर रेड कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान संदेही के घर से **₹14,00,000/- (चौदह लाख रुपये)** नगद बरामद किए गए। बरामद राशि के स्रोत के संबंध में संदेही को नोटिस दिया गया, किंतु उसने कोई संतोषजनक जानकारी अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया।
उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए संदेह के आधार पर बरामद नगदी को **बीएनएसएस की धारा 106** के अंतर्गत विधिवत जप्त कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
