मोनोपोली का नुकसान झेल रहा है देश दो तिहाई हवाई उड़ान मार्केट पर एक ही एयरलाइंस, उसमे परेशानी आई और पूरा सिस्टम ध्वस्त, हवाई समिति।

केंद्र सरकार हर चीज का विकल्प भी तैयार करें और मनॉपली को रोके

बिलासपुर 6 दिसंबर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने हाल ही में चल रहे इंडिगो एयरलाइंस प्रॉब्लम के कारण हवाई उड़ाने रद्द होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरा देश हवाई सेक्टर में मोनोपोली बनने का नुकसान झेल रहा है। समिति ने कहा कि जिस तरह बिलासपुर हवाई अड्डे पर एलाइंस एयर की मोनोपोली का नुकसान बिलासपुर झेल रहा है वैसा ही अनुभव सबसे ज्यादा सफल इंडिगो एयरलाइंस में समस्या आने पर आया है। 1 दिन में लगभग 1000 उड़ान संचालित करने वाली कंपनी की आधी से ज्यादा उड़ान रद्द हो रही है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि मुक्त अर्थव्यवस्था तभी सफल होती है जब उसमें किसी भी सेक्टर में मोनोपोली ना बनने दी जाए। अन्यथा निजीकरण और मुक्त अर्थव्यवस्था में मोनोपोली होने पर इसी तरह के दुष्परिणाम सामने आते हैं। समिति ने कहा के इंडिगो एयरलाइंस का यह मामला केंद्र सरकार के लिए एक खतरे की घंटी है और न केवल हवाई उड़ान सेक्टर में बल्कि सभी प्रमुख सेक्टर में चाहे वह ऊर्जा का क्षेत्र हो या अन्य उद्योग क्षेत्र जहां चुनिंदा एक दो उद्योगपति पूरे बड़े क्षमता पर कब्जा करते जा रहे हैं वह मोनोपोली देश के लिए अत्यंत घातक परिणाम देगी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मांग की कि केंद्र सरकार की हवाई उड़ान समेत अन्य सभी सेक्टर में नीतियां बनाते समय स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और विकल्प खड़े करने और उन्हें मजबूत करने की नीति पर काम करना चाहिए। केंद्र सरकार के द्वारा एयर इंडिया को बेचने का निर्णय आज सवालों के घेरे में है अगर एयर इंडिया केंद्र सरकार के पास होती तो इंडिगो एयरलाइंस की समस्या आने के बाद भी कम से कम कम किरायों पर मनमानी नहीं हो रही होती और जिन्हें अत्यंत आवश्यक है उन्हें अपने गंतव्य तक यात्रा एक उचित किराया दार पर मिल सकती थी।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली जाने का प्रवास 9 दिसंबर को तय है और इस संबंध में समिति की तैयारी जारी है समिति बिलासपुर से ही बैनर पोस्टर आदि तैयार करके लेकर जाएगी जिससे कि वहां इन सब कार्यों में समय व्यर्थ ना हो। समिति में उम्मीद जाहिर की के वर्तमान उड़ान संकट जल्दी ढल जाएगा और एक-दो दिन में सभी हवाई उड़ने नॉर्मल हो जाएगी जिससे कि अगले सप्ताह उनकी मुहिम दिल्ली में उचित तरीके से चल सके।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्रेष्ठ रवि बनर्जी बद्री यादव अशोक भंडारी अभय नारायण राय नारद श्रीवास आशुतोष शर्मा भैयू सिंहगौतम अनिल गुलहरे शिरीष कश्यप मनोज श्रीवास हर प्रसाद केवट मोहन जायसवाल प्रतीक तिवारी समीर अहमद बबला मजहर खान महेश दुबे टाटा रामशरण यादव मनोज तिवारी देवेंद्र सिंह ठाकुर संतोष पीपलवा राशिद बक्श संदीप बाजपेई अखिल अली मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*सुशांत शुक्ला के प्रयास से बेलतरा की व्यस्त सड़कों का…
Cresta Posts Box by CP