शंकर नगर और दयालबंद,स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का महापौर और सभापति ने किया भूमिपूजन


बिलासपुर। सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत माध्यमिक शाला शंकर नगर में 4 लाख 71 हजार व माध्यमिक शाला दयालबंद में भी 4 लाख 71 हजार रूपए कुल दो स्कूलों के लिए शाला के विकास हेतु 9 लाख 42 हजार रुपए की लागत से अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमि-पूजन महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने किया। इस दौरान महपौर रामशरण यादव ने कहा कि बच्चों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधोसंरचना भी बेहतर होनी चाहिए ताकि उनका सर्वागींण विकास हो सके। स्कूल परिसर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण होने से बच्चों की बैठक व्यस्था दूरूस्त होगी साथ ही शाला में अधिक से अधिक बच्चों के एडमिशन करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर लोक कर्म विभाग के चेयरमैन अजय यादव, एम.आई.सी सदस्य सुनिता जुगल किशोर गोयल, पार्षद रेणुका नागपुरे, अर्जुन सिह, जोन कमिश्नर खेल कुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता डी के शर्मा, सहायक अभियंता किरण सोनी, उप अभियंता गुलेरी मैडम, सहित शाला व निगम कर्मचारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- डिप्टी कलेक्टर नारायण गबेल ने प्रमोशन मिलने के बाद…
Cresta Posts Box by CP