
बिलासपुर, बिलासपुर के सीवरेज में करोड़ों खर्च हो गए लोगो को फायदा नहीं हुआ अभी कंपनी को मेटनेसं के नाम पर करोड़ों दिए जा रहे है करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी शहर के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है, सात पहले पूरा शहर खोदा गया था सीवरेज के बड़े बड़े पाइप डाले गए करोड़ों रुपए जनता के पैसे खर्च हुए लेकिन इसका लाभ नहीं मिला अब विधानसभा कमेटी इसकी जांच करने पहुंची है विधायक भैया लाल रजवाड़े , विधायक मोतीलाल साहू विधायक धरम लाल कौशिक विधायक सुशांत शुक्ला ने सीवरेज के फायदे नुकसान को लेकर बैठक की नगर निगम के आयुक्त समेत अधिकारी बैठक में शामिल हुए टीम ने सीवरेज का निरीक्षण किया दो मुहानि, सिम्स के पास स्मार्ट रोड के पास निरीक्षण किया, सर्किट हाउस में बैठक ली । सूत्रों के मुताबिक भैया लाल रजवाड़े पैसे के दुरुपयोग पर नाराज भी हुए।
