
बिलासत, डभरा के उच्रपिंड के आर के एम प्लांट में लापरवाही से चार मजदूर की मौत हो गई 131फिट से लिफ्ट नीचे गिर गई जिसमें झारखंड, उत्तराखंड, यूपी के चार मजदूर की मौत हों गई उद्योग विभाग लगातार मॉनिटरिंग नहीं करता इसके कारण भी प्लांट वाले मेंटेनेंस में ध्यान नहीं देते जब मजदूर लिफ्ट खराब, होने आवाज आने की शिकायत कर रहे थे तो उसे सुधार नहीं गया, किया गया, छह मजदूर घायल है मजदूरों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है , परिजनों ने भी विरोध शुरू किया है , उद्योगों में लगातार मॉनिटरिंग नहीं है रायपुर के गोदावरी में ,कुसुम प्लांट,में लगातार हादसे हो रहे है लेकिन इस पर लगाम नहीं लगा पा रहा है उद्योग विभाग कम से कम दौरा करे तो खामी दूर हो लेकिन बड़े लोगो से अधिकारी डरते है और यही लापरवाही गरीब मजदूरों की मौत की वजह बन रहा है, सरकार को सरकारी कर्मचारी की जवाबदेही तय करनी चाहिए कि रोज एक कर्मचारी जो सरकार से वेतन पा रहा है एक दिन क्या और कितना काम कर रहा है उसके हिसाब से वेतन मिलना चाहिए, कर्मचारियों के काम नहीं करने के कारण सरकार की बुराई होती है।
