
बिलासपुर, किसान संघ के पूर्व अध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे को शासन ने जिला गौशाला समिति का अध्यक्ष बनाया है जिला गौशाला समिति का अध्यक्ष बनाने के साथ शासन ने पांच सदस्य भी बनाए है , काम करने वाले को संगठन ने जगह दी है किसान संघ का अध्यक्ष रहते हुए धीरेन्द्र दुबे ने किसानों की मांग को लेकर केंद्र और राज्य के सामने किसानों बात रखी, लगातार हो रही गायों की मौत को रोकने में भी अब ये समिति काम करेगी , समिति सभी गौशाला का निरक्षण करेगी रख रखाव और गौ को सड़क से हटाकर गौशाला में रखने की दिशा में काम करेगी , शासन ने गौ संरक्षण के लिए समिति बनाई है , समिति के सदस्य और अध्यक्ष समय समय पर बैठक लेकर गयो के संरक्षण की स्थिति देखेंगे । जिले में अभी लगातार दुर्घटनाए गायों की मौत हो रही है इसको रोकना समिति के अध्यक्ष के लिए चुनौती से कम नहीं है।
