सीवीओ, कोल इंडिया ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने किया दीपका क्षेत्र का दौरा।

*एसईसीएल दौरे के दूसरे दिन कोल इंडिया सीवीओ ने किया दीपका खदान का दौरा, मेगप्रोजेक्ट्स के अधिकारियों से सतर्कता पर किया संवाद*

एसईसीएल दौरे के दूसरे दिन आज दिनांक 07 अक्तूबर 2025 को कोल इंडिया लिमिटेड के मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) श्री ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने दीपका क्षेत्र का दौरा किया।

श्री त्रिपाठी ने क्षेत्र के प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और तत्पश्चात माइन व्यू पॉइंट का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने क्षेत्र की विस्तृत माइन योजना के माध्यम से चल रहे खनन कार्यों एवं भावी योजनाओं की समीक्षा की।
“एक पेड़ माँ के नाम” एवं “एक पेड़ सतर्कता के नाम” अभियान के अंतर्गत, उन्होंने नए साइलो परिसर के निकट एक पौधा रोपित किया।

पौधरोपण के दौरान श्री त्रिपाठी ने दीपका में पर्यावरण का काम संभाल रही पर्यावरण प्रबंधक सुश्री कीर्ति केजी से भी संवाद किया और उद्योग में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी एवं सशक्तिकरण की सराहना की।

खदान निरीक्षण के पश्चात् श्री त्रिपाठी ने दीपका, गेवरा, कुसमुण्डा एवं कोरबा क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ एक संवाद सत्र में भाग लिया। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक कोल इंडियन देश की प्रगति का सशक्त आधार है। उन्होंने सभी से निडर होकर , भय त्याग करके काम करने को कहा ।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने अपने प्रेरक नारे “जो जीता वही कोल इंडियन” को दोहराया और सभी को सतर्कता, उत्कृष्टता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

दौरे के दौरान श्री एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन), श्री हिमांशु जैन, मुख्य सतर्कता अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
संगठन सृजन अभियान द्वारा जिला अध्यक्ष चयन में कार्यकर्ताओं की…
Cresta Posts Box by CP