छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद का शरदोत्सव और वार्षिक सम्मेलन।

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद ने शरदोत्सव और वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया, सम्मलेन में विधायक सुशांत शुक्ला समाज का धन्यवाद किया और कहा कि शिक्षा और स्वास्थ के लिए सामाजिक प्रयास हो एक गुल्लक सब अपने घर में रखे और उसके पैसे से रिटायर्ड शिक्षक का उपयोग करे उनको मानदान दे कर बच्चों कोंकोचिंग सुविधा दिलाए इसी तरह इलाज के लिए प्रयास हो , समाज की जमीन को लेकर विधायक ने कहा कि इस मामले को समाज को सुलझाना चाहिए बाकी भवन के लिए वो प्रयास करेंगे , चुकी जमीन विवादित है उसको आपको समझना होगा , अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कहा कि समाज में एक जुट ता से काम हुआ है महिला मंडल ने अच्छा काम किया है नारी शक्ति अपने संस्कारों से परिवार को बांध कर रखती है, कार्यकारी अध्यक्ष संजय श्रम ने कहा कि समाज एक जुट है ये बहुत अच्छी बात है हमारा समाज जायद दिखावा नहीं करता लेकिन एक जुट है संजय शर्मा ने बताया कि 11लाख आजीवन सदस्यता शुल्क के मिले है इसी तरह से और राशि मिली है उससे जमीन की रजिस्ट्री हुई है, आठ लाख माइनसe है समाज सभी के सहयोग से वो भी दूर होगा, समाज की ओर से कई नए उभरते युवाओं का सम्मान किया गया , बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया , समाज की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी बेहतर कला का प्रदर्शन किया,कार्यक्रम में एस एस दी बढ़गय्या, जयश्री शुक्ला, डॉ विनोद तिवारी, अजय शर्मा, राकेश तिवारी संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*सरकार सुशासन, पारदर्शिता और विकास के संकल्प के साथ निरंतर…
Cresta Posts Box by CP