
बिलासपुर, भाजपा संगठन मंत्री पवन साय की कार पर हमला कर कांच तोड़ दिया गया डेंटल क्लिनिक में गए पवन साय जब बाहर निकले तो किसी ने ईंट से कार का शीशा तोड़ दिया,मामले की पुलिस जांच कर रही है, कार जब ईंट फेंकी गई उस वक्त पवन साय कार में नहीं थे जिसकी वजह से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई, लेकिन क्या किसी ने जानबूझ कर ये किया या फिर कुछ और और है लेकिन ईंट फेक कर कांच तोड़ा गया है इससे साफ है कि किसी ने जानबूझ कर अंजाम दिया है । शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में कोतवाली के सामने हुई इस घटना से भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय होंगे है, थाने के सामने अगर इस तरह की घटना हुई है तो इसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है मामले की जांच के बाद वस्तुस्थिति सामने आएगी ।
