विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भाठागांव में अस्पताल के लिये दिए19 लाख 50 हजार।

  • बिलासपुर-भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड अंतर्गत भाठागांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र “हमर अस्पताल” में कमरों की कमी को देखते हुए 13 लाख 50 हजार रुपये 3 अतिरिक्त कमरे के लिए विधायक विकास निधि से स्वीकृति दी व 3 कमरों के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सतनाम पनाग ने किया, विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद किरण साहू डॉ. बिहारी साहू, राकेश सिंह व चिकित्सालय के डॉ सिन्हा उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने व अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि हॉस्पिटल में दानदाताओं ने एक्सरे मशीन दी है पर उसमें 6 लाख 50 हजार रुपए की कमी के कारण एक्सरे मशीन चालू नही हो पा रही है। श्री अग्रवाल ने लोगों की मांग पर 6 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति दी।

उन्होंने कहा कि भाठागांव के यह हॉस्पिटल इस क्षेत्र के हजारों लोगों के लिए कोविड-19 के समय वरदान साबित हुआ है। शहर के कोने-कोने से लोग इलाज के लिए यहां पर पहुंचे हैं। कई वार्ड के लोग इस अस्पताल का लाभ ले रहे है। कोविड मरीजो व सामान्य मरीजो के अनवरत सेवा के लिये मैं अस्पताल के सभी स्टाफ को धन्यवाद देता हूं।

श्री अग्रवाल ने अस्पताल का अवलोकन कर, कोविड-19 के टीकाकरण कराने आए लोगों से मुलाकात की व टीकाकरण में लगे स्टाफ से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड के पार्षद सतनाम पनाग पूर्व पार्षद किरण साहू डॉ बिहारी लाल साहू, राकेश सिंग, बसंत कुमार गौड़, सुरेश साहू, अभिषेक ठाकुर, जित्तू पंजवानी, मुन्ना सोनकर, भोम, बर्मन, सहित वार्ड के प्रमुख नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- नाना घोटाले के आरोपी आईएएस अनिल टुटेजा को राहत…
Cresta Posts Box by CP