भूअर्जन का खेल, उड़ने लगी जमीन, सरकार ने अपनी ही जमीन का दिया निजी लोगो को करोड़ो का मुवायजा। अधिकारी बात रहे सही।

बिलासपुर- अरपा भैसाझार परियोजना में राजस्व की रेवड़ी बट गई ।सकरी में अरपा भैसाझार केनाल के लिए सरकारी जमीन ली गई और मुवायजा निजी लोगो को बाट दिया एक अग्रवाल परिवार सरकारी पट्टे की जमीन के 14 करोड़ से ज्यादा का मुवायजा दिया गया एक महिला डॉक्टर को पांच करोड़ का मुवायजा राजस्व विभाग ने दे दिया कुछ लेने वाले अभी बाकी है। सरकारी पट्टे की जमीन की बिक्री हो गई और 48 करोड़ से ज्यादा का मुवायजा बट गया 46 किसानों की 19 एकड़ में 48 करोड़ बट गए।जो जमीन मिसल में सरकारी है उसका मुवायजा निजी लोगो को बट गया। भूअर्जन की धारा 21 में बदलाव करके नहर एलाइनमेंट बदल गया और रेवड़ी बट गई। तत्कालीन पटवारी जो आज कल महंगी गाड़ी में घूमते है मुकेश साहू ने अपने ही किये कोबदल दिया जिससे नहर का एलाइनमेंट बदल गया और कहानी पूरी हो गई। इस मामले में एसडीएम ए आर तिवारी का कहना कि मुवायजा ठीक बटा है कोई गलती नही है केवल एक सरकारी जमीन थी । जल संसाधन विभाग के ईई ए के तिवारी का कहना है अलाइनमेंट बना कर राजस्व विभाग को मुवायजा के लिए दिया उसमें क्या बलाव हुआ पता नही ये राजस्व का मामला है। सीई सोमावार ने कहा कि अगर आप खसरा बी वन की कापी दें तो मैं देख लूंगा, इस मामले में कमिश्नर संजय अलंग ने कहा कि वो एसडीएम तखतपुर से बात करके मामले की जानकारी लेंगे। खबर अभी बाकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
मसाहती पट्टा मिलने के बाद अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कुरूसनार…
Cresta Posts Box by CP