राज्य और केंद्र सरकार से बिलासपुर में 4c एयरपोर्ट के लिए भी एक मस्त राशि घोषणा की मांग
बिलासपुर 29 जून हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य सरकार द्वारा बिलासपुर में 100 करोड रुपए की लागत से एजुकेशन सिटी बनाने के फैसले का स्वागत किया है। साथ ही साथ समिति ने कहा कि इस एजुकेशन सिटी की महत्ता और इसका स्तर तभी ऊंचाइयों तक जा सकेगा जब यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विद्वान और शिक्षक अब जाकर अपनी शिक्षा दे सके। समिति के अनुसार इसके लिए भी बिलासपुर में 4 सी श्रेणी का एयरपोर्ट और सभी महानगरों से सीधी उड़ान की आवश्यकताहै।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि पहले से बिलासपुर में राज्य का हाई कोर्ट रेलवे का सबसे बड़ा जॉन केंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण पूर्व कोयला कंपनी का ऑफिस और एनटीपीसी समेत कई पावर प्लांट आसपास स्थित है। अब इसके अलावा राज्य स्तर की एजुकेशन सिटी की स्थापना यहां हो रही है जाहिर है इससे बिलासपुर में आने जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। समिति ने कहा कि एजुकेशन सिटी में राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के विद्वान सुबह आकर रात को लौट सके अगर यह सुविधा मिलेगी तो गेस्ट फैकल्टी के रूप में बहुत सारे शिक्षक यहां आना पसंद करेंगे। यह सब सुविधा तभी संभव है जब बिलासपुर में 4c एयरपोर्ट और सभी महानगरों तक सीधी उड़ान की सुविधा मिले। समिति ने कहा कि अगर हवाई सुविधा नहीं होगी तो एजुकेशन सिटी भी अपना उच्च स्तर प्राप्त नहीं कर पाएगी।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य और केंद्र सरकार से अपनी मांग दोहराई है कि बिलासपुर में 4c एयरपोर्ट की स्थापना के लिए एक पोस्ट कम से कम 300 करोड रुपए की राशि की घोषणा की जाए भले ही यह राशि आने वाले 3 से 5 वर्षों में खर्च हो और प्रतिवर्ष बजट में 100 करोड़ के लगभग आवंटन किया जाए परंतु आज यह एक फैसला लेकर सार्वजनिक कर देना चाहिए कि बिलासपुर में 4c एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इसकी प्रथम चरण में सबसे पहले 71 करोड रुपए रक्षा मंत्रालय को देखकर 290 एकड़ जमीन सेना से वापस लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन को दे देनी चाहिए।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री अनिल गुलहरे प्रदीप राही मनहरण केवट समीर अहमद बबला केशव गोरख शेख अल्फ़ाज़ प्रकाश बहरानी आशुतोष शर्मा प्रतीक तिवारी अशोक भंडारी मनोज श्रीवास देवेंद्र सिंह ठाकुर गोपी राव संतोष पीपलवा प्रेमदास मानिकपुरी रणजीत सिंह खनूजा अकील अली मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।