जगन्नाथ के विग्रह को सर पर लेकर निकले सांसद बृजमोहन अग्रवाल।

*सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रथयात्रा पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ*

रायपुर।
रायपुर लोकसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता  बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

श्री अग्रवाल राजधानी रायपुर के अवंति विहार स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में आयोजित भव्य रथयात्रा उत्सव में अपने परिवार के साथ सम्मिलित हुए। उन्होंने राज्यपाल श्री रमेन डेका और मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय  के साथ प्रभु श्री जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख-शांति, समृद्धि और सामाजिक सद्भाव की कामना की।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ  की रथयात्रा आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। यह उत्सव हमें निःस्वार्थ सेवा, त्याग और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा से प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो।

रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी ने आयोजन को और भी भव्य और आध्यात्मिक बना दिया। श्री अग्रवाल ने रथ खींचकर भगवान का आशीर्वाद लिया और सभी श्रद्धालुओं को पर्व की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*अवैध रूप से भण्डारित लगभग 300 ट्रिप ट्रेक्टर ट्राली रेत…
Cresta Posts Box by CP