मनीष अग्रवाल ने की विवेकानंद गार्डन ख़ोलेने की मांग,कलेक्टर को लिखा पत्र।

बिलासपुर -शहर का सबसे बड़ा गॉर्डन हैं विवेकानंद उद्यान इस कोरोना काल मे यह गॉर्डन विगत 2 महीने से बंद हैं जब बाजार मे भीड़ भाड वाली सभी जगहे खुले हैं प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार अनलॉक की प्रक्रिया बिलासपुर शहर एवं जिला में लागू कर दी गई है बिलासपुर नगर पालिक निगम के अधीन संचालित किए जाने वाले गार्डन जहां बुजुर्ग बच्चे प्राकृतिक ऑक्सीजन वातावरण में दिनचर्या व्यतीत कर सकें जोकि कोरोना बीमारी से लड़ने वाली जगह गार्डन जो कि हमारी इम्यूनिटी को भी बढ़ाता हैं योग व्यायाम प्राणायाम खुली हवा में किया जा सके उसे बंद रखा गया हैं जिलाधीश महोदय से निवेदन है नगर निगम को आदेशित कर उन सभी गार्डन उद्यान को भी गाइडलाइन करो ना प्रोटोकॉल के तहत अनलॉक किया जा सके ऐसी आपसे अपेक्षा है
वर्षा ऋतु के मौसम में जहां हरियाली वहां खुशहाली अभियान के तहत नागरिक जन गली मोहल्ले वार्ड के अंतर्गत या बड़े गार्डन उद्यान में वृक्षारोपण भी कर अपने शहर को प्राकृतिक ऑक्सीजन मिल सके इस हेतु अवश्य वृक्ष लगाएं आप सभी सदैव स्वस्थ रहें निरोगी रहें करो ना गाइडलाइन का पालन शासन के नियमों के अनुसार अवश्य हम सभी करें सावधानी आवश्यक है मास्क अवश्य लगाएं जानकारी लगी हैं कि रायपुर के मोतीबाग इत्यादि गार्डन विगत 2 सप्ताहों से खुले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- महंगाई के कारण आम आदमी का हाल बेहाल है।बीजेपी…
Cresta Posts Box by CP