महंगाई डायन खाय जात है। महंगाई के खिलाफ गली गली कांग्रेस का प्रचार, नेहरू चौक में कांग्रेसियों ने मोदी के खिलाफ ठुमके लगाकर किया प्रदर्शन।

बिलासपुर- महंगाई के कारण आम आदमी का हाल बेहाल है।बीजेपी राजनीतिक मुद्दे लेकर सड़क पर है लेकिन कांग्रेस आम आदमी के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आई है पेट्रोल ,डीजल ,गैस ,खाने का तेल खाने पीने का सामना ,भवन सामग्री सभी के दाम बढ़े हुए है। कांग्रेस ने केंद्र के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।कांग्रेस ने चुनाव के पहले प्रधानमंत्री मोदी के वादे और महंगाई डायन खाय जात है के गाने के साथ गली गली पोंगा बजाना शुरू कर दिया है । नेहरू चौक पर कांग्रेसियों ने लोगो को पोंगा लगा कर मोदी का भाषण और महंगाई डायन का गाना सुनाया और ठुमके लगाकर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजरुदीन, महेश दुबे,अभयनारायन राय, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन,धर्मेश शर्मा, दिलीप पाटिल सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
🔸 अपराध नियंत्रण हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों का…
Cresta Posts Box by CP