- बिलासपुर, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि भारतमाला के भ्रष्ट्राचारियों को नहीं छोड़ेंगे सब जेल जाएंगे ,ये बताते हुए राजस्व राजस्व मंत्री बेहद मुस्कुराए सवाल के जवाब में बोले अपराधी कोई भी हो भाजपा का तो भी भ्रष्ट्राचारियों पर कार्रवाई होगी किसी को नहीं बक्शा जाएगा। मंत्री बनने की ख्वाइश रखने भी भारतमाला के भ्रष्ट्राचार में शामिल है तो भी मुस्कुराते राजस्व मंत्री ने कहा कि किसी भ्रष्ट्राचारियों को नहीं छोड़ेंगे सुशासन की सरकार है,बिलासपुर की समीक्षा बैठक में भी मोपका, चिलहॉटी, बिरकोना, सेंदरी, सहित शहर के कई इलाके में सरकारी संपत्ति में कब्जा और निर्माण की शिकायत मिली है, कलेक्टर को कार्रवाई के निर्देश दिए है , मॉकड्रिल की तैयारी को लेकर मंत्री से पूछा गया तो बोले इस मामले में बड़े अधिकारी बताएंगे।