बिलासपुर, नगर निगम नींद में है अशोक नगर मेन रोड नाली के पानी से तालाब बन गया है रोज सैकड़ों लोग इस नाली के पानी में गिरते है , लेकिन नगर निगम को शर्म नहीं आ रही है, क्षेत्र के विधायक भी इस मामले में निष्क्रिय है , जनता यहां से आते जाते रोज नगर निगम और विधायक को बहुत गंदा जानदार बोलते निकलते है, हर वर्ग नगर निगम और क्षेत्र के विधायक जो मुंह में आया बोलते निकलती है, रोज कोई न कोई यहां पर दुर्घटना के शिकार होते है लेकिन कोई नेत्र अधिकारी कुछ नहीं कर रहे कांग्रेस बीजेपी के नेता भी सोए हुए है।