
बिलासपुर कलेक्ट्रेट परिसर में सुशासन तिहार का पोस्टर औंधे मुंह गिरा हुआ है , कोई तिरछा होगया है किसी ने इसे ठीक नहीं किया , पोस्टर में पीएम मोदी और सीएम साय का फोटो लगा है किसी ने इसका सम्मान नहीं किया ,लोगो बोर्ड में पढ़ना चाहते है क्या लिखा है लेकिन बोर्ड के औंधे मुंह गिरे होने के कारण जनता की दिखाने पढ़ने केलिए रखा बोर्ड लोगो के काम नहीं आ रहा है, लाखों रुपए खर्च कर सरकार ने ऐसे बोर्ड जनता की सुविधा और सरकार के अच्छे काम की जानकारी लोगो तक पहुंचे इसलिए लगाए है लेकिन बोर्ड औंधे मुंह गिरे पड़े है लोगो को पढ़ने नहीं मिल रहा और हमारे पीएम और सीएम का सम्मान भी नहीं हो रहा , हमारे पीएम का दुनिया भर में डंका है ,हमारे मुख्यमंत्री साय सीधे साढ़े और अच्छे व्यक्ति है पहले आदिवासी सीएम है उनका सम्मान होना चाहिए और सरकारी खर्च का लाभ लोगो को मिलना चाहिए