बिलासपुर, केंदीय राज्य मंत्री तोखन साहू के सरकारी बंगले के उदघाटन में बधाई देने कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक प्रमोद नायक बधाई देने पहुंचे , केंद्रीय राज्य मंत्री को नए बंगले की शुभकामना दोनों नेताओं ने दी , विधायक अमर अग्रवाल, अपने समर्थकों मनीष अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे,जिया संगठन के अलावा प्रवीण झा ,संजय मुरारका , सभापति विनोद सोनी भी पहुंचे , नेहरू चौक पर डिप्टी सीएम साव के बंगले के पीछे मेन रोड पर तोखन साहू को बगला मिला है, राजा पांडे भी पहुंचे थे भाजपा के कई नेता केन्द्रीय राज्य मंत्री के बंगले के उदघाटन में पहुंचे थे । बंगला मिलने से केंद्रीय राज्य मंत्री भी भारी खुश है बंगला डिप्टी सीएम के पीछे मिला है, बंगला यहां लेना भी एक नई राजनीतिक शुरूआत है आने वाले दिनों में इसका असर दिखेगा।