गुणवत्ता मूल्यों पर आधारित और व्यवहारिक शिक्षा ही वर्तमान समय की आवश्यकता है, डॉ अजय श्रीवास्तव।

आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में सलाहकार मंडल की बैठक एवं “सार्थक शिक्षा कैसे ” विषय पर संवाद का आयोजन

आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में दिनांक 26 अप्रैल, 2025 को एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के सलाहकार मंडल (Advisory Committee) की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित सदस्यगण भाग लेंगे। इस बैठक का उद्देश्य विद्यालय की शैक्षणिक नीतियों, शिक्षण प्रणाली और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से संबंधित योजनाओं पर विचार-विमर्श करना है।

विद्यालय का मानना है कि गुणवत्ता-युक्त, मूल्यों पर आधारित और व्यवहारिक शिक्षा ही वर्तमान समय की आवश्यकता है इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बैठक के उपरांत “सार्थक शिक्षा कैसे ” विषय पर एक विचार गोष्ठी (संवाद सत्र) का आयोजन किया जाएगा। इस संवाद के माध्यम से शिक्षा के विविध पहलुओं जैसे नैतिकता, नेतृत्व कौशल, रचनात्मकता और सामाजिक ज़िम्मेदारी पर गहन चर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर जो माननीय सदस्य सलाहकार समिति में
श्री अटल श्रीवास्तव, ग्रुप कैप्टन श्रीनिवास, डॉ. सुप्रिया भारतीयन, श्री रॉबिन पुष्प, डॉ. नमिता श्रीवास्तव, श्रीमती शिल्पी केडिया, श्री रत्नेश सिंह, श्री संजय मनोहर अयादे, डॉ. मंजू झा, श्री सुनील जैन, डॉ. तरुण धर दीवान, श्री विवेक जोगलेकर, श्री राम कुमार तिवारी, श्रीमती भूमिका गिजारे , कर्नल हरीशचंद्र तिवारी, श्रीमती नम्रता शिंदे, ग्रुप कैप्टन वी . के . वर्मा ,डॉ कमलेश मौर्य, श्री अभिषेक सुलतानिया, एवं श्रीमती ममता बालासुब्रह्मण्यम उपस्थित रहेंगे ।

यह कार्यक्रम न केवल शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक संवाद स्थापित करने का माध्यम बनेगा, बल्कि विद्यालय की आगामी योजनाओं को और अधिक प्रभावशाली तथा समावेशी बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा। विद्यालय का उद्देश्य है कि शिक्षा केवल परीक्षा और अंक तक सीमित न रहकर, विद्यार्थियों को जीवन की वास्तविकताओं के लिए तैयार करे।

कार्यक्रम का समय प्रातः 10:00 बजे निर्धारित किया गया है और यह आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल परिसर में आयोजित होगा। विद्यालय परिवार इस अवसर पर सभी अभिभावकों, शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों और मीडिया प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर, टी एस सिंहदेव के बिलासपुर आगमन पर नए पुराने…
Cresta Posts Box by CP