बिलासपुर, टी एस सिंहदेव के बिलासपुर आगमन पर नए पुराने कांग्रेसीमिलने पहुंचे बहुत दिन से जो कांग्रेस भवन। नहीं आ रहे थे वो भी दिखे , महंत गुट, भूपेश गुट के साथ कांग्रेस भवन नहीं आने वाले कांग्रेसी भी नजर आयर छत्तीसगढ़ भवन से लेकर कांग्रेस भवन तक मजमा। लगा रहा , बहुत दिन बाद किसी नेता के आने पर सब गुट दिखे , दूसरे गुट के कुछ नेता अपने नेता को ये बता कर आए कि झड़ी लेके आता हूँ इसी बहने अपना ठीक कर लिए, कई विरोधी गुट के गले में हाथ डाला कर तो कुछ कोंटे में खुसर पुसुर करते दिखे , सभी गुट के समर्थक देख रहे थे कौन कौन बाबा के साथ कैसे मिल रहा है, सभी हंसी मजाक में। मिल रहे थे बात कहीं कर रहे थे नजर कहीं और थी, लेकिन बाबा के आने पर सभी गुट का आना कुछ कहानी तो कह रहा है, बाबा भी सबसे आगे आ कर मिल रहे थे, सेल्फी भी नहीं युवा ले रहे थे , राजू यादव बाबा के पास पहुंचे तो बाबा ने भी आगे बढ़ कर तवज्जो दी , लो प्रोफाइल राजू यादव की सक्रियता चर्चा में रही।