बिलासपुर- वार्ड नंबर तीन में रजाये रसूल अंजुमन कामेटी और आदाब मुस्लिम कामेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल मेयर रामशरण यादव और सभापति शेख नजरुदीन एयर वार्ड सक्रीय पार्षद सुरेश टंडन शामिल हुए मुश्लिम कमेटी के द्वारा बड़ी सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज के साथ अन्य समाजके लोगो शामिल हुए । स्वागत समारोह में अपने भाषण के दौरान समाज के लोगो की मांग पर दो लाख रूपये समाज के लिए देने की घोषणा की और इस का भूमिपूजन भी किया ।सभापति शेख नजरुदीन ने कहा कि समाज के लिये भवन का निर्माण हो जाने से सामाजिक कार्यक्रम में करने में सुविधा होगी

