बिलासपुर, नगर पालिका रतनपुर के कुंड में कछुए की मौत मामले में हाईकोर्ट ने डी एफ ओ और रतनपुर नगर पालिक सी ई ओ से शपथ पत्र मांगा है क्योंकि कुंड नगरपालिक संपति है इसमें कछुए की मौत हुई है, नगर पालिक में घटना प्री कोई ध्यान नहीं दिया , वन विभाग ने मामला दर्ज किया आरोपी है आरोपी ट्रस्टी सतीश शर्मा ने जमानत याचिका लगाई है कोर्ट में नगर पालिका ने आरोपी को मुख्य पुजारी बता दिया है जबकि सतीश शर्मा ट्रस्टी उपाध्यक्ष है,, सीसीटीवी फुटेज के बाद सतीश शर्मा को पकड़ा गया , रात के अंधेरे मछली मारने के लिए तालाब में जाल डाला गया जिसे फंस कर कैचिएटमर गए जाले उनके गले में फंस गया , हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है , नगरपालिका ने कुंड में कछुए की मौत के मामले में भी देर से संज्ञान लिया है , रतनपुर के तालाबों में कछुए बहुत है यहां कछुआ तस्करी के मामले में एक ढाबा संचालक को भी जेल भेजा जा चुका है