बिलासपुर, आर्य कालोनी निवासी कोयला व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपी संजय भट्ट, राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा, सूरज प्रधान को सरगांव पुलिस ने साल भर बाद गिरफ्तार किया है, चारों ने मिल कर नरेंद्र के साथ धोखाधड़ी कर ३३करोड़ का नुकसान पहुंचाया जिससे दुखी होकर नरेंद्र कौशिक ने सुसाइड कर चारों फरार चल रहे थे , मामले सरगांव पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया , सुसाइड नोट में नरेंद्र ने चारों का नाम लिखा था , कोयला चोरों का जिले में आतंक है रतनपुर, हीरी, तखतपुर, बिल्हा सहित जिले कोयला चोर अपराध को बढ़वा दे रहे है,कोयला चोरों की सांठगांठ है इसलिए जल्दी कार्रवाई नहीं होती रात में कोरबा से आने वाले कोयले की चोरी करते उसमें मिट्टी मिलते है , कोयला चोर पर लगाम लगाना पुलिस के लिए भी चुनौती है, कोयला चोरों के करंट बाहर के अपराधी भी इसमें सक्रिय है करोड़ों की हेराफेरी करते है, इसमें लगाम लगाने की जरूरत है ।