बिलासपुर, जिले में कभी एक साथ राजनीतिक “सफर” करने वाले राजा पांडे और भूपेंद्र सवन्नी जिले के भविष्य के नेता हो गए है, जिले से दोनों को अध्यक्ष बनाया गया है एक बिजली सब चलाएंगे दूसरे ज्ञान बांटने का काम करेंगे। सीएम साय ने सादगी भरे अंदाज में दोनों के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच कर बधाई देकर एक राजनीतिक संदेश भी दे दिया , भूपेंद्र सवन्नी तो कहीं न कहीं तो संगठन की लाइन में थे ही लेकिन राजा पांडे का वनवास खत्म हो गया , जिले से दूर संगठन के काम काज में लगे हुए वनवास को काटे लेकिन अब दिन बहुर गए है , जिले के कार्यालय में मंच पर स्थान बना लिए हैं। राजा पांडे की जिले की राजनीति में अब राजा पांडे की सक्रिय राजनीति आ गए है, राजा पांडे के जिले में राजनीतिक प्रवेश के बाद कई लोगों की राजनीतिक दुकान बंद हों सकती है या आगे जा सकती है, हालाकि रॉजर पांडे जनता के बीच में सक्रिय नहीं है न वैसी जनता और लोगो से ट्यूनिंग है , लेकिन फिर भी बीजेपी तो नए लोगों को टिकट देती है मोदी की हवा में सब जीत रहे हैं ऐसे में राजा पांडे जिले के एक विधानसभा से दावेदार भी हो सकते है, जिले के कुछ विधायक की शिकायत भी ऊपर पहुंची है, जिसका लाभ राजा पांडे को मिल सकता है, वनवास में राजा पांडे कड़वी दवा पी तंदुरुस्त हो गए है ,अब आहा मीठी मीठी लगा रही है, संगठन की राह से सत्ता में राजा पांडे ने जिले मजबूत पकड़ बना कर जिले में अपनी राजनीतिक सीट बना ली है , सीएम साय ने कही न कहीं शपथ ग्रहण में आशीर्वाद देकर कर राजनीतिक संदेश भी दे दिया है ये हम नहीं कह रहे ऐसी चर्चा का बाजार गर्म है।