बिलासपुर, गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एन एस एस कैंप में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है , मामले की शिकायत छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से की थी लेकिन प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके छात्रों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, मामले में एसपी ने सीएसपी को को निर्देश दिए है कि पूरी जानकारी यूनिवर्सिटी से मांगी जाए , एसपी पूरी रिपोर्ट देखने के बाद कार्रवाई करेंगे।, गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी में कुछ न कूचर चलता रहता है सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनने के बाद कई तरह की ऊटपटांग गतिविधि होने की जानकारी आते रहती है, पुलिस को इसकी अन्दर तक की जानकारी लेनर चाहिए। हालांकि ऐसे मामले में एसपी राजनेश सिंह सक्रिय हैं और त्वरित कार्रवाई करते है।