बिलासपुर रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और जनपद पंचायत पंडरिया के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी 14 और 15 अप्रेल को पंडारिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डेढ़ दर्जन से भी ज़्यादा शोक संवेदना,सामाजिक व वैवाहिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
उनके कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री तिवारी चौदह अप्रेल को शाम तीन बजे कांग्रेस पार्टी के छीरपानी जोन के अध्यक्ष श्री बाबूलाल साहू के परिवार में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके बाद पंडरिया स्थित विश्राम गृह में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुंडा उत्तरा दिवाकर के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे फिर ग्राम कुंडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे।ग्राम रेंगाबोड़ में कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर के परिवार जनों से मुलाक़ात करेंगे,तत्पश्चात ग्राम दुल्लापुर में भाजपा नेता श्री हरिकृष्ण शुक्ला के माता जी के असमय निधन से दुःखी परिवार जनों से मुलाकात करेंगे ,इसके बाद श्री तिवारी ग्राम कोंडापुरी में दाऊ बबलू चंद्राकर के बेटी के शादी समारोह में शामिल होंगे तथा देर रात श्री तिवारी कांग्रेस नेता एवं सरपंच श्री धनसिंह गबेल के घर वैवाहिक कार्यक्रम शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम अपने गृह ग्राम किशुनगढ़ में करेंगे ।
श्री तिवारी पंद्रह अप्रेल को बंधु चंद्राकर (किशुनगढ़ )के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके पश्चात पंडरिया के वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार टंडन – बलराम धृतलहरे के निवास पहुंच कर उनके परिवार जनों से मुलाकात करेंगे तत्पश्चात तिवारी कांग्रेस नेता अजय यादव पुत्कीकला के वैवाहिक समारोह में शामिल होंगे उसके बाद वे ग्राम महली में बाबूराम चंद्राकर के घर आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होंगे ।रात्रि सात बजे वे पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री दाऊ रोहित गबेल (भुवालपुर) के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होंगे उसके बाद तिवारी राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र शुक्ला आई.ए.एस.(रायपुर) के यहाँ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे ।