बिलासपुर, एस ई सी एल कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष शंकर दास महंत ने कर्मचारियों के मुद्दों के साथ ठेका श्रमिक के वेतन और आई टी आई प्रशिक्षुओं के भुगतान का मामले को लेकर कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी से चर्चा की साथ हो खदानों के रिकलमनेशन से भीं मंत्री को अवगत कराया, आधे घंटे की चर्चा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे केंद्रीय कोयला मंत्री से खुलकर चर्चा हुई मंत्री ने पूरे मामले को सुनने के बाद इसके निदान का भरोसा दिलाया है, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी भरोसा दिलाया कि मंत्री मामले को गंभीरता से सुना है इसका हल वे निकलेंगे श्रमिकों को राहत मिलेगी खदानों को भरकर लोगो के जानमाल की रक्षा की जाएगी इस मामले में मंत्री गंभीर है।