संगठन महामंत्री पवन साय एवं वी रामा राव ने किया नपा अध्यक्ष कार्यालय के उदघाटन में हुए शामिल।

 

 

संगठन  महामंत्री पवन साय एवं वी रामा राव ने किया नपा  अध्यक्ष कार्यालय का उदघाटन

बिलासपुर,रतनपुर महामाया चौक में नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप के कार्यालय का उदघाटन भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ,और वी रामा राव  ने कार्यालय का  किया,  हनुमान जयंती के अवसर पर रतनपुर पहुंचकर  पवन सहाय और वी रामा राव ने हनुमान मंदिर गिरजाबंद पहुंचकर पवन पुत्र हनुमान  का नमन करते हुए पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

गिरजाबंद हनुमान मंदिर जहाँ भगवान हनुमान की पूजा देवी के रूप में की जाती है और  हनुमान जयंती रतनपुर में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर नगर पालिका रतनपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष लव कुश कश्यप ने रतनपुर की जनता की सहूलियत के लिए अपना एक निजी कार्यालय महामाया चौक में खोला है, जिसका उदघाटन पवन सहाय व वी रामा राव के हाथों किया गया पंडित चंद्रशेखर दुबे ने मंत्रोचारण के साथ कार्यालय मे पूजा पाठ कराया इस बीच रतनपुर के गण मान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर,समाजसेवी प्रवीण झा द्वारा 1008 श्रद्धालुओं को अयोध्या में श्री…
Cresta Posts Box by CP