बिलासपुर , सिरगिट्टी के स्वास्थ्य केंद्र दवा और स्टाफ की कमी है, मरीज परेशान होते है , दो डॉक्टर है लेकिन एक आता है दूसरे को जनता का इलाज करने केलिए रखना चाहिए लेकिन स्वास्थ्य विभाग दूसरे को हाईकोर्ट भेज देता है, जनता परेशान होते रहती है , पार्षद ने कलेक्टर और सी। एम ओ को पत्र लिख दवा और स्टाफ के साथ डॉक्टर की मांग की है , शासन के मंत्री अधिकारियों रोज समीक्षा करते है, करते है लेकिन ये सब कागजी दिखती है सिरगिट्टी स्वास्थ केंद्र में अव्यवस्था,, सिम्स में गलत इंजेक्श से गर्भपात हो जाता है , मंत्री को पता नहीं , स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर नहीं मंत्री को पता नहीं , ये बात उस विधानसभा की है जहां पीएम आए 33हजार करोड़ से ज्यादा का विकास कार्य का लोकार्पण कार्यक्रम किया । लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर और स्टाफ दवा नहीं दिया , स्वास्थ मंत्री को अपने विभाग की जानकारी नहीं है , सिम्स में। गलत इंजेक्शन से गर्भपात हो गया स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी नहीं है।