कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ
कोटा विधानसभा में अनुठा आयोजन दलीय राजनीति से दूर विधायक के आमंत्रण पर सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में पहुंचे
बिलासपुर 28.03.2025- कोटा विधानसभा क्षेत्र के अरपा भैसाझार रेस्ट हाउस परिसर में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा दलगत राजनीति से परे हाल ही में सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों अध्यक्ष नगर पालिका एवं पार्षद अध्यक्ष नगर पंचायत एवं पार्षद जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य एवं सरपंचो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी नव निर्वाचित साथी पहुंचे। प्रारंभ में मॉ महामॉया के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ प्रांरभ में नगर पंचायत कोटा के निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू जनसेवक मीनू प्रकास जायसवाल समस्त पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष रतनपुर श्री लवकुश कश्यप जनसेवक शीतल जायसवाल एवं समस्त पार्षद जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रजनी पींटू मरकाम जिला पंचायत सदस्य जयकुमारी प्रभु जगत जनपद सदस्य धर्मेन्द्र देवांगन अलीबाबा कश्यप मनोज मरावी शंकरलाल सोनी राघवेन्द्र गहवई रामप्रकाश श्रीवास परमेश्वर खुसरो कांति मरावी जमना बाई टेकाम सफीला जयसिंह पैकरा नम्रता प्रवीण कोले पुष्पेन्द्र कुमार गोड़ शिव बाई नेताम सहित सभी जनपद सदस्य एवं जनसेवको का सम्मान विधायक अटल श्रीवास्तव के द्वारा शुभकामना पत्र गमच्छा श्रीफल उपहार देकर किया गया। गौरेला नगर पालिका पेण्ड्रा नगर पालिका के सभी पार्षद एवं जनसेवकों का सम्मान भी विधायक द्वारा किया गया।
कोटा बेलगहना रतनपुर पेण्ड्रा गौरेला क्षेत्र के निर्वाचित सरपंच उपसरपंच एवं पंचो का सम्मान विधायक अटल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा वरिष्ठ नागरिको कार्यकर्ताओ एवं सामाजिक राजनीतिक द्वोत्र में लम्बे समय से सेवारत व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित कोटा के वरिष्ट नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण त्रिवेदी संतोष गुप्ता फुलचंद अग्रहरी देवेन्द्र कौशिक आनंद अग्रवाल अक्रोश त्रिवेदी जयराज दीक्षित कुलवंत सिंह संतोष बघेल विधिराम सिदार राजू सिदार परमेश्वर मिरी अश्वनी टोडर भोला मेश्राम श्रीमती बिना मसीह माया मिश्रा सोनू मानिकपुरी संजू चौहान बेलगहना से मनोज बाजपेयी पिन्टू गुप्ता लाला निर्मलकर कपिल जायसवाल अश्वनी उद्देश्य सबलू पाण्डेय डॉ ए.के. राय रतनपुर से सुभाष अग्रवाल मदन कहरा निरज जासवाल संजय जायसवाल आशीष शर्मा शिवा पाण्डेय पुष्पकांत कश्यप रवि रावत राजा रावत अभिषेक मिश्रा सुनिल अग्रवाल गौरेला पेण्ड्रा से पंकज तिवारी अमोल पाठक निलेश साहू कुकु साठे रवि राय आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में बिलासपुर से प्रमोद नायक राजेन्द्र शुक्ला अजय श्रीवास्तव देवेन्द्र सिंह बाटू समीर अहमद शेख नजरूद्दीन श्रीमती सीमा घृतेश श्रीमती सीमा पाण्डेय अरविंद शुक्ला धर्मेश शर्मा विनय शर्मा राजकुमार तिवारी सिबली मिराज सिद्वाशु मिश्रा अतुल सिंह अनश खोखर कल्याण सिंह ठाकुर
सम्मान समारोह के दौरान विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा विधानसभा त्रिस्तरीय पंचायत और नगरिय निकाय के चुनाव सम्पन्न हो चुके है कोटा कि जनता ने जिन्हे त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायो में निर्वाचित कर ग्राम पंचायत नगर पंचायत और नगर पालिका जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में विकास का जिम्मा दिया है मैं आज उनको सम्मानित कर गौरवान्वित महशुस कर रहा हूं और हम सब मिल कर चार सालो में कोटा की जनता की मांग की अनुरूप विकास कार्य करेगे जहा पार्टी की राजनीति की बात आएगी वहा अपनी अपनी पार्टी के लिए कार्य करेंगे लेकिन विकास के लिए हम सभी लोग एक होकर कार्य करेंगे। विधायक के रूप में मैं सतत् पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचित साथियों के साथ खड़ा रहुंगा। सम्मान समारोह को रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री लवकुश कश्यप एवं कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अरूण त्रिवेदी ने किया कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी शीतल जायसवाल अभिषेक मिश्रा रवि रावत राजा रावत पावक सिंह सहदेव राज दीपक रजक की रही।
अंत में जनप्रतिनिधियों ने विधायक के साथ जमकर होली खेली गुलाल उड़ाया कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया सभी ने विधायक के साथ भोजन किया।