*30 मार्च को तेलुगु नव वर्ष उगादि, घर-घर भेजा जा रहा है निमंत्रण
श्री श्री सोलापुरी माता पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी धूमधाम से तेलुगु नव वर्ष उगादि मनाने की तैयारी है। आयोजन का यह रजत जयंती वर्ष है , इसलिए इस बार आयोजन को और भी भव्य बनाने की तैयारी है, जिसे लेकर लगातार बैठक की जा रही है। इसी क्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामाराव और सचिव एस सांई भास्कर के नेतृत्व में तेलुगु समाज से जुड़े अलग-अलग संगठनों जैसे आंध्र समाज स्कूल समिति, श्री सत्य सांई सेवा समिति, श्री कोदंड रामा वेंकटेश्वरा टेंपल कमिटी, रामनवमी कमेटी कंस्ट्रक्शन कॉलोनी, कासिम कोटा सेवा समिति, सृष्टि कर्णम समाज, अन्नपूर्णा कॉलोनी समिति आदि के पदाधिकारी के साथ आयोजन स्थल रेलवे नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट के सामने हैंडबॉल मैदान में बैठक आयोजित की गई, जहां आयोजन की रूपरेखा के साथ इस आयोजन में समाज के अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी तय की गई।
श्री श्री सोलापुरी माता पूजा सेवा समिति के साथ अन्य संगठनों के माध्यम से एक-एक तेलुगू परिवार को उगादि महोत्सव का निमंत्रण भेजा जा रहा है । आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव और सचिव एस सांई भास्कर ने बताया कि उनकी समिति विगत 25 वर्षों से यह आयोजन कर रही है, जिसका उद्देश्य बिलासपुर में अलग-अलग स्थानो में बिखरे तेलुगू समाज के लोगों को एक मंच पर एकत्रित करना है ताकि वे सुख- दुख में एक दूसरे के सहभागी बने। वही समाज के बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए मंच देना भी उनका प्रमुख उद्देश्य है।
*इस बार क्या होगा खास*
रजत जयंती वर्ष में उगादि महोत्सव में बहुत कुछ खास होगा। आयोजन का शुभारंभ सुबह अध्यक्ष वी रामा राव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा। वही तेलुगू नव वर्ष के अवसर पर उपस्थित पुजारी द्वारा सभी जातकों को उनका वार्षिक राशिफल बताया जाएगा, साथ ही ज्योतिष संबंधित समस्याओं का निराकरण भी पुरोहित करेंगे। इस अवसर पर पारंपरिक उगादि पचडी का वितरण किया जाएगा, जिसमें आम , निंबोली, गुड़ आदि औषधीय तत्व रहते हैं जिससे वर्ष भर रोग से लड़ने की क्षमता प्राप्त होती है।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजन स्थल पर बच्चों के लिए विविध खेल स्पर्धाएं होंगी। अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चे इन स्पर्धा में भाग लेंगे तो वहीं महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएग। पुरुषों के लिए भी खेल प्रतियोगिता होगी। जिसके विजेता संध्याकालीन कार्यक्रम में पुरस्कृत किए जाएंगे।
*शाम को होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम*
30 मार्च 2025 को तेलुगु नव वर्ष आरंभ हो रहा है। नव वर्ष के स्वागत में रेलवे इंस्टिट्यूट मैदान के सामने हैंडबॉल ग्राउंड में आयोजित समारोह में तेलुगू समाज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखेगी, जहां समाज से जुड़े बच्चे और युवा गीत, संगीत, नृत्य, नाटक आदि विधाओं की प्रस्तुतियां देंगे तो वही समाज में शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में विशिष्ट योग्यता रखने वाले बच्चों का भी मंच पर सम्मान किया जाएगा। हर वर्ष की भांति समाज के वयोवृद्ध जोड़ों का भी सम्मान होगा। इस अवसर पर दक्षिण भारत की प्रसिद्ध सिंगर भी प्रस्तुति देंगी । नव वर्ष के स्वागत में प्रीतिभोज का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव और सचिव एस सांई भास्कर ने तेलुगु समाज के प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन किया है कि वे इस आयोजन में अवश्य भाग लेकर अपनी जड़ों से जुड़ाव के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय दें।
इस बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष वी रामा राव, सचिव एस सांई भास्कर के अलावा सी नवीन कुमार, बी शंकरराव, एल श्रीनिवास, ई अप्पा राव , टी गिरिधर , डी वासु, बी श्रीनिवास , मोंटी करण, सी श्रीनिवास , जी काशी राव, आर रविशंकर, मुरली सूरी, संदीप, रवि तेजा, प्रभाकर, एस श्रीनिवास, तुषार, डी श्रीनिवास वासु, टी दिवाकर, चंटी, ए रवि, बी सांई, पी चंद्र बाबू, जी काशीराव, हरीश, डॉक्टर एम एस राजू , ई लक्ष्मण राव, जी लोकेश राव, के शंकरराव, यश समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।