राहुल गांधी की कांग्रेस छत्तीसगढ़ वेंटिलेटर पर, गरीबों के लिए नहीं उठा पा रहा हाथ , कांग्रेस को कोई बचाओ।

बिलासपुर, राहुल गांधी की कांग्रेस का हाल बेहाल हाल है, राहुल गांधी भले गरीबों का दर्द समझने , जूता पॉलिसी कर ,ले कोयले ढोते मजदूरों की सायकल ढकेल ले, पुट्टी लगाकर देख ले लेकिन कांग्रेसीयो को इससे कोई सरोकार नहीं, जबतक अनुशासनी का डंडा नहीं चलाएंगे तब तक , संगठन के सेटिंगबाज नेता पदाधिकारी सुधरने वाले नहीं है, विपक्ष का विपक्ष का धर्म निभाना कांग्रेस के बस की बात नहीं है, बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के पास कई सालों से रह रहे गरीबों की बस्ती पर बुल्डोजर चल गया, पीसीसी से लेकर जिला कांग्रेस तक सोए रहा , अभी सोया हुआ है, दरअसल इसमें कांग्रेसियों की मिलीभगत है , गरीबों के समर्थन में कोई कांग्रेसी नहीं आया , जिला कांग्रेस कमेटी तो सोई हुई है , बिलासपुर से लोक सभा का चुनावी लड़ने वाले देवेंद्र यादव जेल से छुटे तो कार के ऊपर ऐसे खड़े होकर जश्न मना रहे थे जैसे ओलंपिक का मेडल जीतकर निकले हो और कांग्रेसी भी भीड़ लेकर ऐसे पहुंचे जैसे देवेंद्र यादव ने बहुत बड़ा काम किया हो , लेकिन इन कांग्रेसियों का हाथ गरीबों के लिए नहीं उठा,जिला कांग्रेस कमेटी ने एक बार भी गरीबों का साथ नहीं दिया, कांग्रेस के साथ लगा जैसे अत्याचारी हो गया है , गरीबों के  साथ की बात केवल बात है , गरीबों का साथ कांग्रेस को नहीं चाहिए केवल बातों में गरीबों का साथ है , राहुल गांधी बोलते है भाजपाई कांग्रेस में घुस गए तो उनको बाहर करने से परहेज क्यों कर रहे है, सुस्त पीसीसी अध्यक्ष बिलासपुर कांग्रेस को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है, गरीबों का घर टूटा कोई कांग्रेसी हाथ उनके समर्थन में नहीं आया ,अरे संविधान बाद में बचाना पहले अपनी पार्टी बचाओ , गरीबों के साथ रहने का ढकोसला मत करो, शहर बड़े रसूखदारों ने अरबों रुपए जमीन में कब्जा कर रखा लेकिन गरीबों का बेजा कब्जा दिखा,ये बात कांग्रेसी भी जानते है लेकिन कांग्रेस के नेता पदाधिकारी बन कर धंधे का सवाल है, राहुल गांधी बात सही कर रहे है लेकिन बात से नहीं काम करने से पार्टी मजबूत होगी, टीवी डिबेट के धंधे से काम नहीं चलेगा , जमीन पर काम करना होगा , निष्क्रिय नहीं सक्रिय जिला कांग्रेस कमेटी बनानी होगी, धंधे वालों को नहीं पार्टी में काम करने वालों को जोड़ना होगा, कांग्रेसी गरीबों केलिए लड़ने के बजाय पार्टी में ही एक दूसरे को निपटाने में लगे है, दरअसल ये भाजपा का गुप्त एजेंडा है जिस पर कांग्रेस पदाधिकारी काम कर रहे है ये वो कांग्रेसी है जिन्होंने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हत्या की सुपारी ले रखी है। मजदूर गरीबों के घर पर बुल्डोजर चल घर से बेघर हो गए कांग्रेसी घर से नहीं निकले बेहद शर्मनाक हरकत कांग्रेस की, ऐसे में कौन कांग्रेस के लिए खड़ा होगा, दीपक बैज पर ईडी की कार्रवाई हुई कांग्रेसी सड़क पर आ गए, लेकिन गरीबों के घर में बुलडोजर चला तो कांग्रेस घर में घुस गई गजब है भाई कोई कांग्रेस इलाज कर दो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*प्रधानमंत्री मोदी की आगमन की तैयारी पर भाजपा की बैठक…
Cresta Posts Box by CP