प्रशिक्षु आईपीएस ने दिखाया दम रेत चोरों को पकड़ा, हाइवा , ट्रैक्टर समेत बीस से ज्याद गाड़िया जप्त, कोटा थाने में पहली बार कार्रवाई।

बिलासपुर, कोटा में प्रशिक्षु आई पी एस ने बीस से ज्यादा रेत चोरों को पकड़ा है सभी को कोटा थाने में जप्त कर रखा गया है, कोटा में रेत चोरों का आतंका है जंगल में रेत चोरी करते है कोटा थानेदार जो भीं रहता है वो जब एसपी का फरमान जाता हैं तो दो चार गाड़ी पकड़ लेते है , बाकी सब आपसी सामंजस्य में चलता है, इस बार नए प्रशिक्षु आई पी एस सुमित कुमार ने दम दिखाया है, एक बार इसी तरह की कार्रवाई जंगली में खुदाई करते एस डी ओ फारेस्ट अभिनव कुमार ने की थी हाइवा , पोकलैंड, ट्रैक्टर जप्त किया था, जिसके लिए कई नेताओं के फोन चली गए थे चुकी वन विभाग में राजसात की कार्रवाई होती है, रेत चोरों का आतंका पूरे जिले में , रेत की मनमानी कीमत ये लोगो से वसूली रहे है एक रैकेट काम कर रहा है राजनीतिक संरक्षण भी है, रेत के दाम रिंग बना कर रेत माफियाओं ने बढ़ा रखे है इससे जनता भीं परिचय और अपराधियों के हौसले बुलन्द है , पुलिस की ऐसी कार्रवाई या फिर किसी नए अधिकारी के आने पर ऐसी कार्रवाई से लोगो को राहत मिलती है , दुर्धटना भी नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से…
Cresta Posts Box by CP