बिलासपुर, चलानी कार्रवाई में लापरवाही करने वाले टी आई के को आईजी ने सस्पेंड कर दिया है , मामले को गंभीरता से लेते हुए सस्पेंड कर दिया , न्यायालय के मामले में लापरवाही करना टी आई को भारी पड़ा है,, हालाकि इसके पीछे एक और वजह टी आई को सस्पेंड करने की है, धर्मांतरण मामले में टी आई की कार्रवाई से भी नाराजगी सामने आई है , जिसके बाद टी आई को सस्पेंड किया गया है, कुछ मामले टी आई के व्यवहार को लेकर शिकायत की गई थी । लेकिन न्यायालयीन कार्रवाई में लापरवाही भारी पड़ी है, आईजी। संजीव शुक्ला ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नवीन। देवांगन को सस्पेंड किया है।