
बिलासपुर- टूलकिट मामले में हाईकोर्ट से पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को हाईकोर्ट से चार हप्ते के लिए राहत मिली है।अगली सुनवाई तक हाईकोर्ट ने पुलिसिया कार्यवाई पर रोक लगा दिया है। हाईकोर्ट ने पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा को राहत देते हुए पुलिस के एफआइआर अग्रिम कार्यवाई पर रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई चार हप्ते बाद होगी तबतक रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ पुलिस कोई कार्यवाई नही कर सकती। पिछली सुनवाई में अधिवक्ता महेश जेठमलानी, विवेक शर्मा और गैरी मुखोपाध्याय ने मामले में पैरवी की थी।
