
बिलासपुर-ग्लोबल टेंडर मामले में हाई कोर्ट ने राज्य शाशन को तीसरी लहर से बचने की तैयारियों का ब्योरा 10 दिनो में जवाब प्रस्तुत करने का दिया आदेश। अधिवक्ता हिमांशु सिन्हा एवं सिद्धार्थ गुप्ता ने मामले की पैरवी करते हुए राज्य शासन की तैयारियों पर एवं 18 वर्ष से नीचे के लोगों के बारे में किसी भी प्रकार तैयारी के नहीं होने पर सवाल उठाए । न्यायालय ने चिंता व्यक्त करते हुए राज्य शासन को जवाब के साथ तैयारियों का पूर्ण ब्योरा देने का आदेश दिया है।अगली सुनवाई 24 जून को होगी ।
