आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के छात्रों ने फॉर्मर प्राइड ऑर्गेनिक सेंटर का किया शैक्षणिक भ्रमण।

बिलासपुर आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के छात्रों ने ऑनरी लेफ्टिनेंट उदय शर्मा एवं शिक्षिका गुरुदीश कौर के नेतृत्व में फॉर्मर प्राइड ऑर्गेनिक सेंटर का शैक्षिक भ्रमण किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को जैविक खेती, स्वास्थ्य पर रसायनों के प्रभाव, और खाद्य परीक्षण तकनीकों की वास्तविक जानकारी देना था।

भ्रमण के दौरान छात्रों को जैविक खेती की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने जाना कि कैसे जैविक खेती न केवल मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में सहायक होती है, बल्कि इससे उत्पादित भोजन स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है।

विशेषज्ञों ने छात्रों को रासायनिक खादों और कीटनाशकों के हमारे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव की जानकारी दी। साथ ही, छात्रों ने विभिन्न खाद्य परीक्षण मशीनों को देखा और यह भी जाना कि इनका उपयोग खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए कैसे किया जाता है।

एक अन्य महत्वपूर्ण सत्र में छात्रों को जैविक तरीकों से सरसों के तेल के उत्पादन की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई। उन्होंने देखा कि बिना किसी हानिकारक रसायन के भी उच्च गुणवत्ता वाला तेल तैयार किया जा सकता है।छात्रों को विभिन्न जैविक खाद्य पदार्थों के बारे में बताया गया और उनके पोषण संबंधी लाभों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस जानकारी से छात्रों में संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ी।

विद्यालय की ओर से फार्मर्स प्राइड के निदेशक सुश्री श्रद्धा और श्री संदीप का भी इस ज्ञानवर्धक यात्रा को संभव बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

 आधारशिला विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. अजय श्रीवास्तव और निदेशक श्री एस.के. जना स्वामी और ने इस यात्रा की सराहना की भविष्य में भी छात्रों के लिए इसी तरह के शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

प्रधानाचार्य जी. आर मधुलिका ने कहा कि इस तरह के भ्रमण छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने में सहायक होते हैं और उन्हें पर्यावरण-संवेदनशील कृषि तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*रेलवे सुरक्षा बल, (RPF) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के…
Cresta Posts Box by CP