*रास्ता रोककर उगाही करने वाले झपटमारों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार*
*मोबाइल सहित दोनो आरोपीयों को कोटा पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह (आईपीएस) के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों पर प्रहार कर रही है । 30.01.25 को थाना कोटा में प्रार्थीया के द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई की कोटा से अपने घर कार से बिलासपुर जा रही थी, की गनियारी के पास दो लड़के बुलेट मोटर साइकल में ओवर टेक करते हुए कार को रुकवाएं जब कार से बाहर निकली , तब हमारे मोटर साइकल को एक्सीडेंट किए हो कहते पैसा मांगते हुए गाली गलौच करने लगे मना करने पर दोनों लोग व्यक्ति उग्र होकर एक व्यक्ति मोबाइल फोन को छीनकर लूट कर जान से मारने की धमकी देते हुए मोटर साइकल से भाग गए । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोटा में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पता तलाश की गई , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30.01.2025 को आरोपी दीपक साहू एवं ईश्वर दास मानिकपुरी दोनों निवासी ग्राम भरारी थाना कोटा , को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को प्रार्थीया के साथ घटना करित करते हुए घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साइकल क्रमांक CG 10 BQ 6669 एवं प्रार्थीया की लूट हुई वन प्लस मोबाइल फोन को पेश करने पर जप्त तक कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी गणों का न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है
*इस तरह से आम रोड में उत्पात मचाने वालों के विरुद्ध ऐसे ही गंभीर धाराओं में कार्यवाही किया जाएगा।*
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राज सिंह, स उ नि मोहन लाल सोनी आरक्षक भोप सिंह साहू, आरक्षक सुमन झरोखा, आरक्षक अखिलेश पारकर का महत्वपूर्ण भूमिका रही