*आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही* *पंचायत चुनाव पर अवैध मदिरा के रोकथाम एवं शुष्क दिवस पर अवैध मदिरा बिक्री की रोकथाम हेतु बिलासपुर कलेक्टर के सख्त निर्देश पर 30/1/25की कार्यवाही*
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में पंचायत चुनाव के अवसर पर अवैध महुआ शराब निर्माण पर नियंत्रण हेतु तथा शुष्क दिवस में अवैध शराब बिक्री को रोकने हेतु वृत्त कोटा के सूदनपारा,लोकबन्ध, केंदा ,वृत्त बिल्हा के अधोलिया मोहल्ला बोदरी चकरभाठा सीपत के ग्राम भिल्मी ,बिरकोना,सीपत वृत्त तखतपुरके यदुनंदन नगर वृत्त मस्तूरी के ग्राम बेल्हा के यदुनंदन नगर में अवैध महुआ शराब निर्माण,बिक्री की सूचना पर आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही |
1.मारे गए छापे ~ 14
2.कायम प्रकरण ~14
2.जप्ती मदिरा~380बल्क लीटर महुआ शराब,4254 kg महुआ लाहन*
3.अजमानतीय प्रकरण ~06
4.जमानतीय प्रकरण ~08
(1)निरंजन नेताम पिता स्व.वासुदेव नेतामनिवासीसूदनपारा, मोहितराम बंजारे निवासी लोकबंद ,सुशीला बाई प्रजापति निवासी केंदा रामदीन लोधी निवासी बोदरी,सूरज अधोलिया पिता स्व दीप कुमार निवासी बिरकोना ,सुमित यादव पिता अशोक यादव निवासी बिरकोना,सत्यम लोनिया पिता मोतीलाल लोनिया निवासी सीपत ,बैजनी बाई निवासी बिरकोना ,निवासी यदुनंदन नगर
(2)लावारिस हालत ग्राम सूदनपाराथाना कोटा ,भीलमीथाना सीपत ,बिरकोनाथाना कोनी बेल्हा थाना पचपेड़ी अवधेलिया मोह्हला बोदरी चकरभाटा में कुल 380लीटर महुआ शराब बरामद किया गया एवं एवं विभिन्न स्थानों से 4254kg महुआ लाहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया|मौके पर अज्ञात की विरुद्ध 34(1)(क)(च)34(2)के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया| आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया |
इस प्रकार पंचायत चुनाव में मदिरा खपाने हेतु संग्रहित मदिरा को जब्त किया और लहान को पूर्णतः नष्ट किया गया |
उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर,समीर मिश्रा,छबि पटेल आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला,रमेश दुबे ,नेतराम बंजारे,ऎश्वर्या मिंज एवं मुख्य आरक्षक अनिल पाण्डे,सुभाष तिवारी,जनक राम जगत,जयशंकर कमलेशआरक्षक प्रभुवन बघेल,राहुल दुबे,सिद्धार्थ श्रीवास्तव ड्राइवर संदीप खलखो,जीतेन्द्र शर्मा,ललित सिंह कृष्णा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।