11को चुनाव 15को मतगणना, नगरी निकाय चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की आयोग ने।

बिलासपुर : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों का ऐलान कर दिया है. EVM से ही होंगे पंचायत और निकाय चुनाव. निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ होंगे.नगर निगम के लिए 11 फरवरी को होगा मतदान. 18,21 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की मतगणना. 17, 20 और 23 फरवरी को पंचायत के लिए चुनाव. आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू. शहरों में 11 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए मतदान. नगरीय निकाय के लिए 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में मतगणना. नगरीय निकाय के लिए 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में मतगणना. 18 तरह के पहचान पत्र मान्य होंगे. 22 से 28 जनवरी तक नगरीय निकायों के लिए नामांकन. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.छत्तीसगढ़ में कुल 184 निकाय है. जिसमें 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत है. छत्तीसगढ़ में नगर निगम: अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, बीरगांव, भिलाई, चरोदा, राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर, रिसाली नगर निगम है.छत्तीसगढ़ में नगर पालिका: अकलतरा, अमलेश्वर, अहिवारा, आरंग, कटघोरा, कुम्‍हारी, कवर्धा, कांकेर, किरंदुल, कोंडागांव, खरसिया, खैरागढ़, गरियाबंद, गोबरानवापारा, चांपा, जशपुर, जांजगीर नैला, जामुल, डोंगरगढ़, तखतपुर, तिलदानेवरा, दंतेवाड़ा, दल्लीराजहरा, दीपका, नारायणपुर, पंडरिया, बैकुंठपुर, बचेली, बेमेतरा, बलरामपुर, बलौदाबाजार, बांकीमोगरा, बागबाहरा, बालोद, बीजापुर, भाटापारा, मुंगेली, मंदिर हसौद, मनेंद्रगढ़, महासमुंद, रतनपुर, लोरमी, शिवपुरचरचा, सक्ती, सुकमा, सूरजपुर, सरायपाली, सारंगढ़ है. छत्तीसगढ़ में 122 नगर पंचायत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
🔴*होटल ईस्ट पार्क के रूम नम्बर 405 मे जुआ खेलने…
Cresta Posts Box by CP