बिजली बिल 21सौ आया ,बड़े भाई ने छोटे भाई को हथौड़ी से पीट पीट कर किया अधमरा, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर,दुर्गा तिवारी पिता गौरीशंकर तिवारी उम्र 32 साल निवासी दुर्गा चौक अशोक नगर में रात्रि को सोया हुआ था करीबन 1.30 से 2/00 बजे के करीबन उसका बड़ा भाई पुरषोत्तम तिवारी उम्र 35 साल के द्वारा हथौड़ी से उसके ऊपर वार किया कुछ पटकने की आवाज सुनकर बगल रूम में सोई उसकी बहन रुक्मणि तिवारी उम्र 40 साल जब लाइट जलाकर देखी तो पुरषोत्तम तिवारी हथौड़ा से अपने भाई दुर्गा दास को मार रहा था चिल्लाने पर आरोपी द्वारा अपने बहन को भी मारने के लिए दौड़ाने लगा तो वो भी दौड़कर अपना जान बचाई है पूछताछ पर उसने बताई की दो दिन पूर्व बिजली बिल 2100/ आने पर बिल को पटाने के नाम पर आपस मे वाद विवाद और लड़ाई झगडा किये थे उक्त घटना की सूचना देने के लिए भारत माता चौक आयी और गस्त में लगे पुलिस पार्टी को बताने पर उनके घर जाने पर आरोपी द्वारा घर के मुख्य चेनल गेट को ताला से बंद कर दिया था जिसे तोड़कर आहत दुर्गा को उसे उचित उपचार हेतु डायल 112 से मेकाहारा हॉस्पिटल ले जाया गया है आहत की हालत क्रिटिकल है। वहां से आहत को Dks हॉस्पिटल के लिए रेफर करने पर वहां वेंटिलेटर पर है आहत की बहन की ओर से थाना गुढ़ियारी में देहाती नलसी पर से अपराध क्रमांक 284/25 धारा 109 Bns कायम का अग्रिम कारवाही की जा रही है। आरोपी को पकड़कर गहन रूप से पूछताछ की जाकर पृथक से वैधानिक कारवाही की जा रही है।
नाम आरोपी पुरषोत्तम तिवारी पिता गौरीशंकर तिवारी उम्र 35 साल निवासी दुर्गा चौक अशोक नगर गुढ़ियारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर,रायपुर 31 मई 2025 / मेसर्स बंसल ट्रेडिंग कार्पोरेशन, अंबिकापुर…
Cresta Posts Box by CP