केंद्रीय मंत्री मंडल में हो सकता है,जल्द फेरबदल,छत्तीसगढ़ की किस्मत चमकेगी?

बिलासपुर- यूपी सहित पांच राज्यो के चुनाव के पहले बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री मंडल में फेरबदल हो सकता है।इसका फायदा भी भाजपा को होगा ।पश्चिम बंगाल में बीजेपी 3 से73 ओर पहुंची लेकीन कंही न कंही चूक से सत्ता से बाहर हो गई , अमित शाह की रणनीति के कारण बंगाल में बीजेपी 73 पर पहुंची अब यूपी सहित पांच राज्यो के चुनाव के पहले केंद्रीय मंत्री मंडल में फेरबदल जरुरी है इसमे छत्तीसगढ़ से भी नये मंन्त्री लिए जाना तय है ।आदिवासी को जगह तो मिल गई है ।अब एससी और ओबीसी का पर केंद्रीय नेतृत्व दांव लगा सकता है। अमित शाह का मैनेजमेंट तगड़ा है लेकिन यंहा के नेताओ के खिलाफ जनता का आक्रोश उससे तगड़ा है ,इसलिए केंद्रीय नेतृत्व को जनता और कार्यकर्ताओं को मुड़ देख के काम करना चाहिए , अन्यथा कुछ होना जाना नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- अचानकमार टाइगर रिजर्व में घायल बाघिन मिलने के बाद…
Cresta Posts Box by CP