
बिलासपुर- तहसील कार्यालय में एक काम के लिए तीन महीने घूमना पड़ता है ।जबकि भूपेश सरकार लगातार राजस्व अधिकारियों को आम आदमी को परेशानी नही करने और उनका काम बिना घुमाए करने का आदेश है लेकिन राजस्व विभाग सरकार की छवि खराब कर रहा है।अधिकारी राजस्व मंत्री को भी घुमा देते है।चुकी अधिकारियों को सरकार की छवि खराब होने से कोई फर्क नही पड़ता ।हाफिज कुरैशी तीन महीने से एक वंशवृक्ष के लिए घूम रहे है।नायाब तहसीलदार मंजरी साहू भाग देती है। तमीज से बात नही करती ।फरियादी परेशान है उनका कहना है काम नही करना है तो न करे बदतमीजी तो न करे ,इससे सरकार की छवि खराब हो रही है ।इसी काम ले लिए साल भर से सीपत में आवेदन पड़ा था वंहा से आया तो यंहा घूमना पड़ रहा है।
