हाई कोर्ट को भरोसा दिए दो माह से अधिक का समय बिता, 4c एयरपोर्ट की डीपीआर के लिए कोई टेंडर नहीं।

बिना कंसल्टेंट के चयन किया डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनना असंभव

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने तुरंत इसके लिए टेंडर जारी करने की मांग की

बिलासपुर 15 दिसंबर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मांग की है कि बिलासपुर एयरपोर्ट को 4c एयरपोर्ट बनाने के लिए जो डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर बनाई जानी है उसके लिए कंसल्टेड चयन का टेंडर अभिलंब जारी किया जाए। गौर तलब है कि अक्टूबर के माह में हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने इस संबंध में लिखित शपथ पत्र दिया था कि 4c एयरपोर्ट डीपीआर बनाने के लिएकंसल्टेंट चयन के लिए एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट (टेंडर) बनाने की प्रक्रिया चल रही है और यह अतिशीघ्र जारी किया जाएगा।

हवाई सुविधा जल संघर्ष समिति ने कहा कि आज इस बात को दो माह से अधिक का समय बीत चुका है और अभी तक इस डीपीआर के लिए एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट टेंडर का कोई अता-पता नहीं है समिति ने कहा की टेंडर जारी होने के बाद लगभग दो महीने का समय तो कंसलटेंट चेयर में ही निकल जाएगा फिर उसके बाद 3 से 6 महीने का समय कंसर्टेड डीपीआर बनाने के लिए मांग सकता है अर्थात अगर इसी तरह हर स्तर पर कार्य की गति धीमी रही तो निकट भविष्य में बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट को 4c एयरपोर्ट में बदलने का ख्वाब अधूरा ही रह जाएगा।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से सर्वश्री बद्री यादव अनिल गुलहरे रवि बनर्जी केशव गोरख मोहन जायसवाल गौरव अरी मनोज श्रीवास स्वर्ण शुक्ला मनोज तिवारी महेश दुबे टाटा देवेंद्र सिंह ठाकुर नंदनी ठाकुर आशुतोष शर्मा समीर अहमद दीपक कश्यप मजहर खान शिव मुदलियार रणजीत सिंह खनूजा विजय पांडे अमर बजाज रोहित तिवारी चित्रकांत श्रीवास संतोष पीपलवा चंद्र प्रकाश जायसवाल रमाशंकर बघेल अखिल अली मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
*दो राइस मिल ठिकानों पर प्रशासन की छापामार कार्रवाई* *धान…
Cresta Posts Box by CP