मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया की जिला कार्यालय में समीक्षा।


*मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया की जिला कार्यालय में समीक्षा

भाजपा के जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंहदेव ने आज जिला भाजपा कार्यालय में मण्डल के चुनाव प्रभारियों की बैठक लेकर चुनाव प्रक्रिया की समीक्षा की बिलासपुर जिला में 10,11 और 12 दिसम्बर को जिले की सभी 29 मंडलों में मण्डल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद   चुनाव प्रभारी और चुनाव सहयोगीयो को बुला कर प्राप्त नामों पर बिन्दुवार समीक्षा कर ली गई भारतीय जनता पार्टी के संगठन महापर्व में बूथ कमेटियों के गठन के बाद अब प्रत्येक मंडलों के लिए अध्यक्षों का चुनाव प्रक्रियाधीन है इसके लिए पार्टी द्वारा जिला और मण्डल स्तर पर बाकायदा चुनाव प्रभारियों और चुनाव सहयोगियों की नियुक्ति कर मंडलों में चुनाव प्रणाली को पूरा कराया गया अब जो नाम प्राप्त हुए हैं उन नामों पर अलग अलग स्तर पर समीक्षा की जाएगी और जिला कोर कमेटी अंतिम मुहर लगने पश्चात नामों की घोषणा कर दी जाएगी मण्डल अध्यक्षों के निर्वाचन प्रक्रिया में इस बार काफ़ी बदलाव किए गए हैं जिसके लिए चुनाव प्रभारी ओर सहयोगियों की नियुक्ति के साथ तय मापदंडों के अधीन आने वाले पदाधिकारी ही चुनाव में अपना मत दे सकेंगे इसके पश्चात उन नामों की जिला स्क्रीनिंग कमेटी से गुजरने के बाद ही अंतिम मुहर लगाई जाएगी चुनाव में उम्मीदवार के जातिगत समीकरण के साथ यह भी ध्यान में रखा गया कि किसी भी प्रकार से उम्मीदवार का उम्र 45 वर्ष से अधिक ना हो इसके अलाव अभ्यर्थी पूर्व में मण्डल स्तर पर किसी न किसी महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर लिया गया हो आज इस अवसर पर अनुराग सिंह देव बिलासपुर संभाग प्रभारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रामदेव कुमावत जिलाध्यक्ष भाजपा, इन्द्रजीत सिंह गोल्डी जिला सहप्रभारी, कृष्णकुमार कौशिक जिला निर्वाचन सहअधिकारी, जयश्री चौकसे, जिला निर्वाचन सहअधिकारी, मंडल चुनाव अधिकारी विनोद सोनी, राजेश मिश्रा, प्रवीर सेन गुप्ता, रमेश लालवानी, विजय सिंह, बृजभषण वर्मा, संतोष वर्मा, जनकराम देवांगन, तिलकराम साहू, शंकरदयाल शुक्ला, राजेश तम्बोली, दिनेश सिंह राजपूत, अश्वनी शर्मा, नैनलाल साहू, डॉ.सुनील जायसवाल, रामलाल साहू, मोहनलाल श्रीवास, घनश्याम रात्रे, एस.कुमार मनहर, यदुराम साहू, बी.पी. सिंह, दिलेन्द्र कौशिल, संतोष मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
(विशाल कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन: 600 से अधिक लोगों…
Cresta Posts Box by CP