कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने वानांचल के आदिवासी स्कूली छात्र-छात्राओं को ठंड के बचाव के लिए स्वेटर बांटा।

कुरदर, बरभाठा, छुईहा स्कूल के बच्चों को स्वेटर प्रदान किया, स्वेटर पाकर बच्चो के चेहरे चमक उठे, बच्चो ने कहा धन्यवाद विधायक चाचा।

बिलासपुर,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव क्षेत्र के दौरे पर रहे वानांचल ग्राम कुरदर, बरभाठा, चुईहा स्कूल पहुंचकर प्रायमरी एवं मीडिल के छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर प्रदान किया। वन ग्रामों के स्कूलों में दिन में भी शीत लहर का प्रकोप रहता है जिसकों देखते हुए विधायक ने निर्णय लिया कि बच्चो को शीतलहर से बचाने के लिए स्वेटर प्रदान किया जावे। इस अवसर पर शाला परिवार ने विधायक अटल श्रीवास्तव एवं विधायक प्रतिनिधि शिवदत्त पाण्डेय का स्वागत फूल माला से किया। 

 विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि बच्चो को स्वेटर प्रदान कर जो खुशी मिल रही है वह अनमोल है बच्चो के चेहरे पर चमक देखकर ऐसा लगता है कि विधायक होने का फर्ज मेरा पूरा हो रहा है। ठंड से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं को स्वेटर की आवश्यकता थी जिसे मैं कांग्रेस के साथियों के साथ पहुंचकर पूरा कर रहा हूॅ। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बहुत जल्द स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जावेगा जिससे सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण हो सके। बच्चों ने विधायक का आभार प्रकट किया और कहा कि हमारे विधायक चाचा पालक की तरह हम सब का ख्याल रखा उसके लिए हम सब आभारी है। करीब 200 छात्र-छात्राओं को स्वेटर प्रदान किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस परिवार से वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज बाजपेयी, सरपंच अंजोर सिंह, कपील जायसवाल, अमित अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, संतोष यादव, शैलेष गुप्ता, पवन बैगा, नरेन्द्र यादव, प्रदीप चांदक (संकुल समन्वयक)सहित शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर रायपुर, 09 दिसंबर 2024। हाईकोर्ट ने 10 विभागों के…
Cresta Posts Box by CP