बिलासपुर, छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों और मीडिया से बातचीत में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने धान खरीदी में किसानों को प्रायोजित तरीके से परेशान करने का आरोप लगाया है, पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि जानबूझकर अनावारी रिपोर्ट कम बनाई गई कलेक्टर , एसडीएम के आदेश पर रोजगार सहायक , शिक्षक सहित अन्य लोगों की टीम बनाई गई और कलेक्टर के आदेश पर अनावारी कम आंकी गई जिससे किसानों को नुकसान हुआ डबल इंजन किस सरकार में बा रदाना नहीं पहुंचाया गया, है भुगतान एक साथ देने का सरकार ने वादा किया था वो भी नहीं कर रहे है, डबल इंजन की सरकार में इस सरकार की नाकामी की अब तक पिछले साल का 12 लाख क्विंटल चावल जमा नहीं कर पाई है , रैक मिल नहीं रहा है , गौदाम में जगह नहीं है मिलर डी ई ओ नहीं ले रहे है, धान का उठाव नहीं हों रहा कुछ दिन बाद सोसायटी में ताले लग जाएंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सभी जनोन्मुखी योजना सरकार ने बंद कर दी, हमारे काम के कारण नक्सल इलाके में बीजापुर जैसे छोटे जगह पर चार ट्रैक्टर एजेंसी है, हमारे कोदों कुटकी जैसे वनोपज खरीदने के कारण सड़क को आदिवासियों ने खोदना बंद किया क्यों अब उसमें उनकी अपनी गाड़िया चलती है कॉन्ग्रेस सरकार में छह सौ गांव नकली मुक्त हुए भाजपा के कार्यकाल में छह गांव के आदिवासी पलायन कर गए। नगरी निकाय चुनाव संविधान का पालन नहीं चुनाव के दिन तक। मतदाता नाम जोड़ने की व्यवस्था कर दिए है इस मामले।को सदन में। उठाएंगे,ये सरकार नगरी निकाय चुनाव को लेकर डरी हुई है, कॉन्ग्रेस में फेरबदल को लेकर सवाल पर कहा कि एआईसीसीने खाली पद नियुक्ति के निर्देश है ,
पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की , विधायक अटल श्रीवास्तव, दिलिप लहरिया, महापौर रामशरण, सभापति शेख नज़रुद्दीन, विजय पांडे, रश्मि सिंह,जितेन्द्र पांडे आशीष सिंह,, प्रदीप शर्मा प्रमोद नायक , राजेश पांडे,महेश दुबे समीर जावेद मेमन,अहमद , अभय नारायण,सीमा पांडे , दिलिप पाटिल , विनोद साहू,सहित कई नेता मौजूद थे।